Ram Ko Dekh Kar Janak Nandini Lyrics – Maithili Thakur

Ram Ko Dekh Kar Janak Nandini Lyrics राम को देख कर श्री जनक नंदिनी From Ram Bhajan Devotional Krishan Bhajan And Singer Is Maithili Thakur Music Composed By Maithili Thakur Write Lyrics By Traditional.

Ram Ko Dekh Kar Janak Nandini Lyrics Song info

Song Title:Ram Ko Dekh Kar Janak Nandini
Singer:Maithili Thakur
Music / Composer:Maithili Thakur
Lyrics:Traditional
Music Label:Maithili Thakur

Ram Ko Dekh Kar Janak Nandini Lyrics

राम को देख कर के जनक नंदिनी,
बाग में वो खड़ी की खड़ी रह गयी ।
राम देखे सिया को सिया राम को,
चारो अँखिआ लड़ी की लड़ी रह गयी ॥
थे जनक पुर गये देखने के लिए,
सारी सखियाँ झरोखो से झाँकन लगे ।
देखते ही नजर मिल गयी प्रेम की,
जो जहाँ थी खड़ी की खड़ी रह गयी ॥
राम को देख कर के जनक नंदिनी…॥

बोली एक सखी राम को देखकर,
रच गयी है विधाता ने जोड़ी सुघर ।
फिर धनुष कैसे तोड़ेंगे वारे कुंवर,
मन में शंका बनी की बनी रह गयी ॥
राम को देख कर के जनक नंदिनी…॥

बोली दूसरी सखी छोटन देखन में है,
फिर चमत्कार इनका नहीं जानती ।
एक ही बाण में ताड़िका राक्षसी,
उठ सकी ना पड़ी की पड़ी रह गयी ॥
राम को देख कर के जनक नंदिनी…॥

राम को देख कर के जनक नंदिनी,
बाग में वो खड़ी की खड़ी रह गयी ।
राम देखे सिया को सिया राम को,
चारो अँखिआ लड़ी की लड़ी रह गयी ॥

Ram Ko Dekh Kar Janak Nandini Lyrics Video Song

YouTube