Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics – Mohammed Rafi

Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये From Aasha Movie Devotional Song starring Jeetendra, Reena Roy, Rameshwari And Singer Is Mohammed Rafi, Narendra Chanchal Music Composed By Laxmikant–Pyarelal Write Lyrics By Anand Bakshi.

Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics Song Info

Song Title:Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye
Singer:Mohammed Rafi, Narendra Chanchal
Music / Composer:Laxmikant–Pyarelal
Lyrics:Anand Bakshi
Music Label:Gaane Sune Ansune

Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये ।।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

सारा जग है इक बंजारा,
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा।
ऊँचे पर्वत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये ॥

॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ॥

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी ।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये ॥

॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ॥

कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी।
तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये ॥

तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
ओ ज्योता वालिये, ओ पहाड़ा वालिये,
महरा वालिये ।।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

ओ प्रेम से बोलो, जय माता दी ।।
ओ सारे बोलो, जय माता दी ।।
ओ आते बोलो, जय माता दी ।।
ओ जाते बोलो, जय माता दी ।।
ओ कष्ट निवारे, जय माता दी ।।
ओ पार निकले, जय माता दी ।।
देवी माँ भोली, जय माता दी ।।
भर दे झोली, जय माता दी ।।
वादे के दर्शन, जय माता दी ।।
जय माता दी, जय माता दी ।।

Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics Video Song

YouTube